Tips: मानसून में हेवी मेकअप कही स्किन खराब न कर दें
एक्सपर्ट सीमा सोनी ने मानसून स्किन केयर पर चर्चा की
इंदौर मॉनसून सीजन में वातावरण में नमी के कारण स्किन डल नजर आने लगती है । नमी के कारण स्किन ग्रीसी और चिपचिपी हो जाती है. ऐसे में मुंहासे और एक्ने की समस्या बढ़ सकती है । क्रिएट स्टोरीज एनजीओ द्वारा आयोजित सेशन में ब्यूटी ट्रेनर सीमा सोनी मानसून में स्किन केयर पर चर्चा कर रही थी । skin beauty tips in rainy season
मॉनसून में स्किन पोर्स को बंद किए बिना उसे नमी प्रदान करने के लिए एक लाइटवेट, नॉन-ग्रीज़ी मॉइस्चराइजर यूज लें। गुलाब, नीम, केसर और एलोवेरा जैसे तत्व स्किन को भारी या ऑयली बनाये बिना नमी को लॉक करते हैं, और स्किन पर सुरक्षात्मक परत बनाते हैं।
एक्सपर्ट सीमा सोनी ने बताया बरसात के मौसम में ज्यादा हैवी मेकअप करने से बचना चाहिए क्योंकि इस मौसम में ही नमी ज्यादा होती है और जब आप मेकअप लगाती हैं तो पसीना छूटने लगता है , मेकअप फैल सकता है और ये स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर सकता है जिससे आपकी स्किन खराब हो सकती है, इसलिए कोशिश करें कि कम लाइट मेकअप का इस्तेमाल करें ।
मॉनसून स्किन केयर टिप्स–
बरसात के मौसम में वातावरण में काफी ज्यादा नमी बढ़ जाती है , ऐसे में त्वचा हर वक्त चिपचिपी और ग्रीसी हो जाती है ।ऐसे में धूल और गंदगी चिपकने की संभावना ज्यादा रहती है इसलिए स्किन को टाइम टू टाइम क्लीन करना काफी जरूरी है । सुबह उठते ही सबसे पहले स्किन को क्लीन करें फेस वॉश का इस्तेमाल करने के साथ ही कोई अच्छे क्लींजर से भी चेहरे की सफाई करें एवं रात को सोने से पहले भी चेहरे को अच्छी तरह से साफ करके सोना अच्छा माना जाता है ।
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि बरसात के मौसम में सनस्क्रीन लगाने की क्या जरूरत है लेकिन गर्मी बरसात हो या फिर सर्दी का मौसम हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है । सनस्क्रीन एक तरह से प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है और ये बरसात में चेहरे को संक्रमण से और यूवी किरणो से बचाने में काफी ज्यादा कारगर है ।
बरसात के मौसम में हर एक-दो दिन बीच करके आपको अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करना चाहिए , दरअसल जब आप एक्सफोलिएट करते हैं तो चेहरे पर जमे बैक्टीरिया और वायरस निकल जाते हैं , इससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या कम होती है ।
आप या तो बाजार से स्क्रब खरीदें या फिर आप घर में ही नेचुरल इनग्रेडिएंट से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करें । आप नींबू शहद और चीनी का स्क्रब लगा सकते हैं । skin beauty tips in rainy season
बरसात के मौसम में आपको मॉइश्चराइजर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए ,आप हल्का लाइटवेट नॉन ग्रेसी मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं ।
बरसात के मौसम में उमस और नमी के कारण चेहरा चिपचिपा लगने लगता है और पसीना आने लगता है जिसकी वजह से मुंहासे की समस्या बढ़ सकती है
। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने स्किन को ड्राई रखें, टाइम टू टाइम स्किन को क्लियर करें और इसके लिए आप फेस वॉश या फिर रोजवॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
source – deepak sharma