प्रदेश में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा

Tenth International Yoga Day will be celebrated in the state
Tenth International Yoga Day will be celebrated in the state

भोपाल। दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश में श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ भी वृहद रूप में किया जाएगा। जिलास्तरीय कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव राजधानी भोपाल में लाल परेड मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और उपस्थित लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे। इसके साथ ही श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ भी किया जाएगा।

दिल्ली प्रवास के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में लोगों को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे विश्व में योग के माध्यम से निरोग होने का एक बड़ा अभियान चला है। हमारी सरकार भी इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही है। हमने सभी सहयोगी मंत्रियों को जिलों का आवंटन भी किया है। जहां हमारे मंत्री नहीं हैं, वहां प्रशासनिक अधिकारियों को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम डा. यादव ने कहा कि हमें इस बात का भी आनंद है कि कल यानी 21 जून को सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं। International Yoga Day 

Also Read – उप राष्ट्रपति भवन में डिंडोरी की औषधीय का हर्बल पार्क स्थापित होगा

भारतीय कालगणना के अनुसार उत्तरायण से दक्षिणायन की ओर प्रवेश करते हैं। निश्चित रूप से यह दिवस हमें प्रकृति को समझने का एक अलग मौका देता है। International Yoga Day 

इन जिलों में मंत्रियों के नेतृत्व में होंगे कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रीवा, मंत्री कुंवर विजय शाह खंडवा, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, राकेश सिंह जबलपुर, करण सिंह वर्मा सीहोर, उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम, संपतिया उइके मंडला, तुलसीराम सिलावट देवास, एदल सिंह कंसाना श्योपुर, निर्मला भूरिया झाबुआ, गोविंद सिंह राजपूत सागर, विश्वास सारंग विदिशा, नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर, नागर सिंह चौहान आलीराजपुर, प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, राकेश शुक्ला भिंड, चेतन काश्यप रतलाम, इंदर सिंह परमार शाजापुर, कृष्णा गौर हरदा, धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी छिंदवाड़ा, दिलीप जायसवाल अनूपपुर, गौतम टेटवाल राजगढ़, लखन सिंह पटेल दमोह, नारायण सिंह पंवार बैतूल, नरेंद्र शिवाजी पटेल रायसेन, प्रतिमा बागरी सतना, दिलीप अहिरवार छतरपुर और राधा सिंह सिंगरौली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और श्रीअन्न संवर्धन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

source  – ems