Bollywood: गोविंदा भांजी आरती की शादी में पहुंचे और उसे आशीर्वाद दिया

 Govinda arrives at niece Aarti's wedding and blesses her
Govinda arrives at niece Aarti’s wedding and blesses her

टीवी कलाकार आरती सिंह की जिंदगी का सबसे यादगार दिन 25 अप्रैल था। इस दिन आरती अपने सपनों के राजकुमार दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध गई। आरती को आशीर्वाद देने कई बॉलीवुड और टीवी स्टार पहुंचे थे। इस शादी में हर किसी की नजरें आरती के चीची मामा गोविंदा का इंतजार कर रही थीं। गोविंदा बेटे यश के साथ भांजी आरती की शादी में पहुंचे और उसे आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच की दूरियां भी मिटती दिखाई दीं। Govinda and Krishna आठ साल से मामा और भांजे के बीच लड़ाई छिड़ी हुई थी। बता दे कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच विवाद कश्मीरा शाह के एक ट्वीट को लेकर हुआ था। 2016 में कृष्णा एक शो कर रहे थे, जिसमें गोविंदा को भी बुलाया गया था लेकिन अभिनेता गोविंदा ने भांजे के शो पर जाने से इनकार कर दिया था। इस बीच कृष्णा की पत्नी और अभिनेत्री कश्मीरा ने एक ट्वीट किया था जिसमें कश्मीरा ने लिखा था- कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। बस इसको लेकर विवाद शुरु हो गया था। Govinda and Krishna

अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि कश्मीरा का यह ट्वीट उनके परिवार के लिए है। इसके बाद दोनों परिवारों में तनाव पैदा हो गया। कश्मीरा और गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक-दूसरे के खिलाफ खूब बयानबाजी की। इस बीच कृष्णा का बेटा अस्पताल में भर्ती हुआ, लेकिन गोविंदा उसे देखने नहीं पहुंचे। इन सब बातों को लेकर दोनों परिवारों के बीच रिश्ते इतने बिगड़े कि सुनीता ने तो यह तक कह दिया कि वो कभी कृष्णा का चेहरा नहीं देखना चाहती हैं। मामा-भांजे के बीच विवाद जरुर था लेकिन कुछ साल बाद कृष्णा को एहसास हुआ कि अपने तो अपने ही होते हैं। इसलिये पिछले साल कृष्णा ने अपने चीची मामा से माफी मांगी। कृष्णा का कहना है था कि मैं चीची से माफी मांगता हूं। गलती के लिये उनके पैरों पर भी गिरने को तैयार हूं। खून के रिश्ते ऐसे खत्म नहीं होते हैं।

Also Read – Bollywood Update: अब सीता का ‎किरदार जाह्नवी ‎कपूर निभाएंगी

मामा-भांजे की लड़ाई को आठ साल हो चुके हैं। इस बीच जब गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी तय हुई, तो कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा ने कहा कि गोविंदा शादी में जरूर आएंगे। वो हमसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन आरती से नहीं। आरती की शादी पर गोविंदा जब वहां पहुंचे, तो कश्मीरा और कृष्णा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कश्मीरा ने गोविंदा के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। गोविंदा ने कश्मीरा और कृष्णा के बच्चों पर भी दुलारा। Govinda and Krishna

वहीं आरती की शादी में मामा गोविंदा तो पहुंच गये, लेकिन गोविंदा की पत्नी सुनीता और उनकी बेटी टीना नहीं पहुंची, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुनीता ने शायद अब तक कृष्णा और कश्मीरा को माफ नहीं किया है। हालांकि, मामा-भांजे की छोटी सी मुलाकात उनके फैन्स के दिलों में बड़ी उम्मीद जगा गई है। फैन्स को पूरा यकीन है कि एक दिन कृष्णा और गोविंदा साथ में धूम मचाते दिखेंगे। फैन्स को अब उस दिन का इंतजार है।

source – ems