क्या कभी आपने सोचा है कि धरती पर कितना सोना है?

सोना हमेशा ही निवेश का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। दुनिया के अलग-अलग देश अपने पास गोल्ड रिजर्व कायम रखते हैं, जिसके जरिए वे दूसरे देशों से सौदा भी कर सकते हैं। अलग-अलग देशों में सोने की खुदाई भी चलती रहती है। इसके बाद क्या कभी आपने सोचा है कि धरती पर कितना सोना है? हमने कितना सोना खोदकर बाहर निकाल लिया और कितना अभी भी निकाला जाना बाकी है? इसके अलावा वहां कौन सा देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा सोना है?
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने साल 2023 के चौथे क्वार्टर के हिसाब से बताया कि अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना है। इस देश के पास 8,133.46 टन सोने का भंडार है। जर्मनी दूसरे स्थान पर है, जिसके पास 3,352.65 टन गोल्ड रिजर्व है और तीसरे स्थान पर इटली है, जिसके पास 2,451.84 टन गोल्ड है। भारत के पास 803.58 टन गोल्ड रिजर्व मौजूद है। how much gold is there on earth?
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने अंदाजा लगाया है कि धरती के अंदर 50 हजार टन गोल्ड रिजर्व है जिसका खनन होना बाकी है। पर अब तक कितने सोने का खनन हो चुका है? बता दें कि करीब 1,90,000 टन सोना अब तक खनन के जरिए निकाला जा चुका है। हालांकि,ये सिर्फ एक रफ आंकड़ा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में अब तक सोने का सबसे बड़ा स्रोत साउथ अफ्रीका का विटवॉटर्सरैंड बेसिन है जहां से दुनिया के 30 फीसदी सोने का खनन हो चुका है। फिलहाल चीन सोने का खनन करने वाला देश है। वहीं दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड माइन अमेरिका के नवादा में है। एक चौंकाने वाली बात वैज्ञानिकों ने जाहिर की है। धरती के गर्भ में, यानी धरती के कोर में इतना सोना है कि वहां उसकी 4 मीटर मोटी परत से पूरी धरती ढक सकती है।

source – ems