IPL 2024: CSK का मुकाबला RCB से
रात 8 आठ बजे से शुरु होगा मैच
चेन्नई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17 वें सत्र के पहले मुकाबले में शुक्रवार को पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से होगा। इस शुरुआती मैच में दोनो ही टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी जिससे इसका रोमांचक होना तय है।
इसमें पांच बार की विजेता रही सीएसके का लक्ष्य जीत से शुरुआत करना रहेगा। वहीं दूसरी ओर आरसीबी की टीम भी पहली बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब 42 साल के हो गये हैं।
ऐसे में ये उनका अंतिम आईपीएल हो सकता है, इसलिए टीम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेगी। वहीं फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में उतर रही आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट के खिताब जीतने का सपना पूरा करना चाहेगी।
सीएसके टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे शुरुआत मैचों से बाहर रहेंगे। उनकी जगह पर न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को शामिल किया गया है। वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी डेरिल मिचेल पर अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा रूतुराज गायकवाड़ पर रहेगी। गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे। सीएसके की ताकत उसके ऑलराउंडर और स्पिनर हैं जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं। रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, मोईन अली, रविंद्र, महीष तीक्षणा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी।
Also Read –Sports News: कड़े संघर्ष के बाद जीती आदिवासी ए टीम
सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं। श्रीलंकाई गेंदबाज मथीषा पथिराना भी चोटिल होने के कारण शुरूआती कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे। उनकी कमी डैथ ओवरों में सीएसके को खलेगी। वहीं आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई को 2008 से नहीं हराया है। दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे विराट और कप्तान फाफ डु प्लेसी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।
आरसीबी के पास कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल
इसके अलावा आरसीबी के पास कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में हैं। तेज गेंदबाजों में उनके पास मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, अलजारी जोसेफ, आकाश दीप और रीसे टॉपली हैं। स्पिन गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा की कमी महसूस होगी पर मैक्सवेल के आने से टीम को लाभ होगा। पास अनुभव है।
दोनो टीम की संभावित अंतिम 11
सीएसके : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, रवीन्द्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
आरसीबी : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), मयंक डागर, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, अल्जारी जोसेफ, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई।
source – ems