डॉली के निधन की दिल दहला देने वाली दूसरी खबर भी आ गई

अमनदीप की मौत पीलिया के कारण गुरुवार, 7 मार्च को हुई थी

Dolly Sohi Death
Dolly Sohi Death

छोटे पर्दे पर अपनी कला का लोहा मनवा चुंकी डॉली सोही अब हमारे बीच नहीं हैं। दरअसल खबर है कि झनक फेम एक्ट्रेस डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं और आज सुबह शुक्रवार को ही 48 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।

एक्ट्रेस डॉली के निधन की पुष्टि कर रहे उनके परिजनों ने बताया, कि हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुई है। हम सभी सदमें में हैं। इस खबर के बाद से ही डोली के परिवार में मातम छाया हुआ है। यहां बतलाते चलें कि डॉली की बहन अमनदीप सोही का भी बीती रात निधन हो गया था। अमनदीप के निधन के कुछ घंटे बाद ही डॉली के निधन की दिल दहला देने वाली दूसरी खबर भी आ गई। अमनदीप की मौत पीलिया के कारण गुरुवार, 7 मार्च को हुई थी। Dolly Sohi Death

दिवंगत एक्ट्रेस के भाई मनु सोही का कहना था कि अमनदीप की मौत पीलिया से जूझते हुए हुई। फिलहाल डॉक्टरों से मौत की डिटेल पूछने की स्थिति में नहीं हैं।  Dolly Sohi Death वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस डॉली को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। ट्रीटमेंट लेने के बाद उनमें सुधार दिख रहा था। गौरतलब है कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से ही उन्हें ‘झनक’ शो छोड़ना पड़ा था, क्योंकि कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं। डॉली को सर्वाइकल कैंसर की मालूमता पिछले साल 2023 में ही हुई थी। ऐसे में उनकी मौत बहुत कम समय में ही हो गई, जिससे उनके प्रशंसक खासे दु:खी हैं।

source – ems