लिस्ट से नितिन गडकरी को बाहर कर दिया तो शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे भड़क गए
बीजेपी ने पहली लिस्ट से नितिन गडकरी को बाहर कर दिया तो शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे भड़क गए हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा है कि हम मोदी, शाह को तो जानते तक नहीं हैं। ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम लिस्ट में नहीं होने पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। Nitin Gadkari was dropped from the list
गौरतलब है कि भाजपा ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान ठाकरे ने कहा कि हम भाजपा को प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे की वजह से जानते हैं। हमारे उनके साथ पारिवारिक संबंध हैं और महाजन को भाजपा-शिवसेना गठबंधन का आर्किटेक्ट कहा जाता था। उन्होंने कहा कि गडकरी बाद में आए। हम मोदी और शाह जैसे नामों को जानते भी नहीं थे। ठाकरे ने कहा, गडकरी ने मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे और मुंबई में 55 फ्लायओवर बनाकर बहुत अच्छे काम किए हैं। वह कद्दावर भाजपा नेता हैं, लेकिन उनका नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है।
उन्होंने जबकि आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे कृपाशंकर सिंह का नाम लिस्ट में होने पर हैरानी जताई है। ठाकरे ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने में महाराष्ट्र अहम रोल अदा करता है। यही वजह है कि पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने 42 सीटें जीती थीं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र की सीटों के बगैर एनडीए 250 सीटों का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा, कि इस बार भाजपा ने नारा दिया है कि अबकी बार 400 पार, लेकिन मैं कहता हूं कि अबकी बार भाजपा तड़ीपार। उन्होंने कहा कि वह मोदी के नहीं, बल्कि तानाशाही के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, हमें लोकतंत्र चाहिए और इसलिए हम एक विकल्प पेश कर रहे हैं। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम साथ लोकतंत्र बचाने के लिए आए हैं। उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर भी पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया।
source – ems