इटावा में मुर्गों को लूटने वाले लोग इधर-उधर भागने लगे

People who looted chickens started running here and there

People who looted chickens started running here and there
People who looted chickens started running here and there

उत्तर प्रदेश के इटावा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 में अचानक से मुर्गों को लेकर जा रहा एक कैंटर पलट गया। इस हादसे में कैंटर चालक बाल-बाल बच गया। यह कैंटर कानपुर का एक व्यापारी 5 लाख रुपए के मुर्गे लोड करके जा रहा था। कैंटर सराय भूपत के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। कैंटर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से हाईवे पर पलटे कैंटर को हटाने का काम शुरू किया। People looted chickens

नेशनल हाईवे 2 में मुर्गों से भरा कैंटर पलटने से वह मौजूद लोग मुर्गों को लूटने के लिए कूद पड़े। जिसके हाथ में जितने मुर्गे आए वह दबाकर चुपचाप से निकल गया। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके से मुर्गों को लूटने वाले लोग इधर-उधर भागने लगे। People looted chickens

कैंटर में 5 लाख के मुर्गे-मुर्गियां लोड थे

कैंटर में कानपुर से एक व्यापारी के 5 लाख रुपए के मुर्गे-मुर्गियां लोड थे। जैसे ही कैंटर सराय भूपत के पास में पहुंचा, वैसे ही कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। नेशनल हाईवे पर मुर्गों से भरा कैंटर पलटने की जानकारी आसपास के लोगों को लगी वैसे ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। यहां जिसके हाथ में जितने मुर्गे आए वह अपने हाथ में लेकर इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए।

वहीं हाईवे से गुजरने वाले लोग भी सड़क पर रुक गए और उन्होंने मुफ्त में मुर्गों को लोगों को ले जाते हुए देखा तो वह भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी जमकर मुर्गों को लूटने का काम किया। काफी देर तक लोग जिंदा मुर्दा मुर्गों को लूटते रहे। जब इस मामले की ड्राइवर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को आता देख मुर्गों को लूटने वाले लोग भाग निकले।

source – ems