Sports News: कड़े संघर्ष के बाद जीती आदिवासी ए टीम

आदिवासी यूनाइटेड और इंदौर अकैडमी भी जीते

Tribal A team won after a tough fight
Tribal A team won after a tough fight

इंदौर। सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में आयोजित एवं मोयरा सरिया व खेल एवं युवक कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा प्रायोजित 29वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में इंदौर की सबसे सशक्त टीमों में से एक आदिवासी ए को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा, वही आदिवासी यूनाइटेड और इंदौर एकेडमी ने भी जीत हासिल कर अगले दौर के लिए अपनी दावेदारी बरकरार रखी है।

नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेली जा रही इस अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा के पहले चरण के तीसरे दिन खेले गए पहले मुकाबले में आदिवासी यूनाइटेड ने इंदौर ब्लूज को एक आसान मुकाबले में 5-2 से पराजित किया। आदिवासी अकैडमी की टीम शुरू से ही हावी होकर खली और उसने पहले ही हाफ में पांच गोलकर अपनी जीत लगभग सुरक्षित कर ली थी आदिवासी अकादमी के लिए महेंद्र तोमर ने पांचवें और सातवें मिनट में, अविनाश भाबोर ने 19वे व 24 वे मिनट में तथा प्रज्वल ने 39वे मिनट में गोल किए।

इंदौर ब्ल्यूज की ओर से अवधेश ठाकुर ने 40 वे वह शिवम नागर ने 55 वे मिनट में गोल किए, लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी साबित हुए। दिन के दूसरे मुकाबले में भी इंदौर एकेडमी और नया पुरा इलेवन के मध्य जोरदार संघर्ष देखने को मिला । इंदौर एकेडमी ने यह मुकाबला 1-0 से अपने नाम किया। आज मुकाबलो के दौरान श्री कमल रघुवंशी, राजेश बड़रिया (जय गणेश), अजय रावका, पिल्लू कौशल, राजेश कौशल, जितेंद्र पांडे, केएल भावसार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी हौसलाअफजाई की। अतिथियों का स्वागत मनीष मित्तल, गोविंद शर्मा, अतुल अग्रवाल, जमना सिलावट, नितिन सिलावट, नारायण खरबड़ीकर ने किया। संचालन गोविंद शर्मा ने किया तथा आभार मनीष मित्तल ने माना।