इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के मार्गदर्शन में स्मार्ट मीटर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है, साथ ही अन्य राज्य़ों व ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट मीटर संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में पश्चिम गुजरात विद्युत कंपनी राजकोट के उच्च स्तरीय दल ने मंगलवार को इंदौर पहुंचकर स्मार्ट मीटरिंग से संबंधित जानकारी विस्तार से प्राप्त की। दल में श्रीमती एसआर खेशकवानी, श्रीमती जेएच माहेश्वरी, श्री एचजे चूड़ासामा, श्री जेवी चौहान, श्री एसजी त्रंबाडिया आदि शामिल थे। दल को पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक श्री पुनीत दुबे ने वाणिज्यिक एवं स्मार्ट मीटर संबंधित जानकारी दी। दल स्मार्ट मीटर के मास्टर कंट्रोल सेंटर पहुंचा, यहां कंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता ने स्मार्ट मीटर संबंधी पांच वर्षीय योजना, मीटर स्थापना, उपभोक्ता सुविधाओं में बढोत्तरी, लॉस घटाने के तौर तरीके, तकनीकी सुविधा से कंपनी-उपभोक्ताओं को फायदे आदि की विस्तार से जानकारी दी। दल ने स्मार्ट मीटर की प्रयोगशाला, और मीटरों के संग्रहालय का भी दौरा किया। यहां दशकों पुराने मीटर देखकर राजकोट के दल को प्रसन्नता हुई। दल ने बताया कि इंदौर की सीख से हमें राजकोट क्षेत्र में अगले माह से प्रारंभ होने वाले स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य में बहुत आसानी होगी।