मप्र के 6 श्रद्धालुओं की मौत, खाटूश्यामजी जा रहे थे

6 devotees of Madhya Pradesh died, were going to Khatushyamji
6 devotees of Madhya Pradesh died, were going to Khatushyamji

बूंदी खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रही ईको कार हादसे का शिकार हो गई। कार में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।

कार में बैठे 9 लोगों को गंभीर चोटे आईं। इसमें से 6 की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनो यात्री बोलने की स्थति में नहीं है,उनसे मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक मप्र के रहने वाले हैं। राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडौली थाना इलाके में यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

bundi accident अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि दिल को दहला देने वाला यह हादसा हिंडौली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर टनल के पास आज तड़के करीब 4.30 बजे हुआ। उस समय एक ईको कार में सवार होकर श्रद्धालु खाटूश्यामजी जा रहे थे।

इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार नौ लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही हिंडौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों तथा घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायलों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार सवार लोग मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले थे। हादसे में घायल हुए तीन अन्य श्रद्धालु भी बोलने की स्थिति में नहीं है। लिहाजा अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग एक ही परिवार के या अलग-अलग हैं।

Also Read – इंदौर में ट्रॉफिक व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के लिये बनेगी बीट (क्षेत्र) वार व्यवस्था

हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी हिंडौली अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया। इससे अभी तक यह खुलासा भी नहीं हो पाया है कि वह ट्रक था कोई अन्य बड़ा वाहन. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। लेकिन अभी तक वाहन का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतकों और घायलों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त करने में जुटी है।