धार रोड पर 20 गुमटिया तोड़ी, शाम तक क्षेत्र में होगा रिमूव्हल

indore atikraman news
indore atikraman news

इन्दौर। शहर में यातायात को लेकर प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बार फिर कार्रवाई शुरू की है। धार रोड पर आज सुबह सड़क किनारे वर्षों से रखी अवैध गुमटियों को तोड़ा गया। इसके अलावा खिजरापार्क कॉलोनी में भी कार्रवाई की जाएगी। कल भी निगम ने कई इलाकों में कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा भी किया।

कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर के यातायात को सुधारने के लिए पहल की है। संभवत पहली बार जिला प्रशासन, निगम और पुलिस मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। सबसे पहले जवाहर मार्ग, एमजी रोड को वन वे किया गया फिर राजबाड़ा से रिक्शों को हटाया गया। इसके बाद बेसमेंट खाली करवाने का अभियान चला ओर कई इमारतों में पार्किंग के कब्जे हटाने के लिए सीलिंग की कार्रवाई की गई।

आज सुबहधार रोड क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर गुमटियों पर बुल्डोजर चलाया गया और कई दुकानों को तोड़ा गया। समाचार लिखे जाने तक करीब 20 गुमटियां तोड़ी जा चुकी थीं। लाबरिया भेरू चौराहा से ही निगम ने मुनादी की थी और कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपने कब्जे हटा लिये थे। उपायुक्त लता अग्रवाल, एसडीएम, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारी कार्रवाई में मौजूद रहे।