इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने व उनकी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 05 व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स तस्करी करने के इरादे से इनोवा कार से निकलने वाले है , जिन्हे क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा घेराबंदी कर तेजाजी नगर चौराहे के पास से पकड़ा व पूछताछ करते आरोपी ने अपना नाम (1)गुरमेल सिंह निवासी ग्राम शेरखांवाला थाना कुलघटी जिला फिरोजपुर (पंजाब) ,(2). जगसीर निवासी ग्राम शेरखांवाला वाल्मिकी मंदिर के पास थाना कुलघटी जिला फिरोजपुर (पंजाब) ,(3).प्रिंस निवासी अरफावला जिला कपुरथला (पंजाब), crime news (4).विपन कुमार निवासी जिला जालंधर (पंजाब) ,(5). अजय उर्फ चंडु निवासी लैलीवाला जिला फिरोजपुर (पंजाब) बताया। आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेते उनके कब्जे से 12 फायर आर्म्स मय 05 कारतूस मिले, जिसके संबंध में पूछते कोई उचित उत्तर नही दिया गया।आरोपियों के कब्जे से 12 अवैध फायर आर्म्स, 05 जिंदा कारतूस, 01 इनोवा कार जप्त करते हुए थाना क्राइम ब्रांच इंदौर पर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं , जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।