क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में MD drugs के साथ 04 आरोपी गिरफ़्तार

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने के सख़्त निर्देश माननीय मुख्यमंत्री ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए हैं। इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध नशे पर कड़ा प्रहार कर रही है।इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते औद्योगिक क्षेत्र नमकीन क्लस्टर के पास MR 4 रोड पर संदिग्ध स्विफ्ट कार आती हुई दिखी, जो पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से भागने लगी, पुलिस के द्वारा पीछा करते उक्त संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा l

आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम
असलम शेख उम्र 28 वर्ष निवासी शारजाह कॉलोनी इंदौर होना बताया असलम
पिता के साथ मिस्त्री का काम अअकरता है एवं 5वी तक पढ़ा–लिखा है और आरोपी के विरुद्ध पहले से है आर्म्स एक्ट, जुआ एवं लड़ाई झगड़े, के अपराध पंजीबद्ध है। जावेद रंगरेज उम्र 27 वर्ष निवासी चंदन नगर इंदौर कैब टैक्सी चलाता है एवं अनपढ़ हैं।

Also Read – अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार
उक्त दोनों संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs लगभग कुल वजन 52.93 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि स्टूडेंट्स क्षेत्र में बेचने के इरादे से लाना कबूला है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
दूसरी कार्यवाही इसी
अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा डीआरपी लाईन के पास लोखंडे पुल चौराहे की गई जहां पर संदिग्ध मोटरसाइकिल आती हुई दिखी, जो पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से भागने लगी उक्त संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा l
आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम फिरोज खान उम्र 22 वर्ष निवासी जिला रतलाम का होना बताया तथा वह मजदूरी करता है और 9वी तक पढ़ा लिखा है।मुन्नवर उर्फ मुन्ना खा उम्र 34 वर्ष निवासी रतलाम यह भी
मजदूरी करता है एवं 5वी तक पढ़ा–लिखा है। और आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, के कई अपराध पहले से पंजीबद्ध होना कबूला है उक्त दोनों संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs लगभग कुल वजन 61 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दूसरे जिलों से लाकर इंदौर शहर में अधिक दामों पर बेचने कबूला, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। indore crime

उक्त दोनों प्रकरणों में चारों आरोपियों के कब्जे से लगभग 114 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs, कार, मोटरसाइकिल जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।